ASI

प्राचीन टीला & (कुलूगढा एवं वासपुट)

ASI प्राचीन टीला (कुलूगढा एवं वासपुट)

प्राचीन टीला (कुलूगढा एवं वासपुट)

यह पुरातात्विक स्थल टाटानगर औधोगिक क्षेत्र के निकट खरकई नदी के दाहिने तट पर अवस्थित है । प्राकृतिक कारणों से टीले में हुये कटाव के कारण ईटों से बने प्राचीन संरचनाओं के अवशेष यहां दिखाई पडते है । इन ईटों की माप 42 x42x 6 सेंटीमीटर तथा 36x 26x 7/ 26x 20x 7 सेंटीमीटर है । कुछ ईटों की दीवारें टीले की सतह पर ही दिखाई पडती है । यहां से प्राप्त मृदभांडों के टुकडों में लाल रंग के मृदभांडों की तथा काले रंग के मृदभांडो की प्रमुखता है । ईटों की ये संरचनायें तथा मृदभांडो के टुकडों से इस पुरास्थल की तिथि प्रारंभिक ऐतिहासिक काल निर्धारित की जाती है ।